आजमगढ़:निकाय चुनाव के मतदान के लिए महज पांच दिन शेष हैं. जिसमें बीएलओ द्वारा मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरण का कार्य अंतिम चरण में है. इस बार शहर के मातबरगंज वार्ड में निवास करने वाले सपा विधायक आलमबदी आजमी का नाम मतदाता सूची से गायब है. जबकि उनके परिजनों के नाम सूची में अंकित हैं.
आजमगढ़ में मतदाता सूची से हटा सपा विधायक का नाम - news of azamgarh
आजमगढ़ निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सपा विधायक आलमबदी आजमी का नाम मतदाता सूची से कट गया. इस पर विधायक ने कहा कि ये मानवीय भूल है, उम्मीद है अगली बार इस का सुधार किया जाएगा.
सपा विधायक आलम बदी
वहीं, एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि इस मामले का उन्होंने परीक्षण कराया है. उनका नाम पहले ही इस मतदाता सूची में नहीं था और दर्ज करने के लिए कोई एप्लीकेशन भी नहीं आया था. इसलिए उनका नाम नगर पालिका आजमगढ़ की सूची में दर्ज नहीं है. विधायक सगडी तहसील के बिंदवल के मूल निवासी है. वहां के ग्राम पंचायत में उनका नाम दर्ज है. गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोपालपुर में भी दर्ज है. इसलिए नगर पालिका में उनका नाम दर्ज होने का सवाल ही नहीं है.