उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: CAA के खिलाफ प्रदर्शन में चली थी लाठी, सपा ने खोला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा - CAA के खिलाफ प्रदर्शन में चली थी लाठी

आजमगढ़ के बिलरियागंज में CAA के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने महिलाओं पर लाठी चार्ज कर दिया था, जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया. मीडिया से बातचीत में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जबतक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे.

etv bharat
सपा का प्रेस वार्ता.

By

Published : Feb 9, 2020, 4:34 PM IST

आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज स्थित मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में नाबालिगों की गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है.

सपा की प्रेस वार्ता में कांग्रेस और भाजपा को घेरा.
सरकार की है हिटलर शाही रवैया
मीडिया से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सपा के विधायक नफीस अहमद ने कहा कि जिस तरह से मेरे विधानसभा में पुलिस द्वारा अत्याचार और हिटलर शाही रवैया अपनाया गया है निश्चित रूप से दुखद है. प्रदेश सरकार के इशारे पर आजमगढ़ प्रशासन ने महिला पुरुषों पर लाठी चलाई. उन्होंने कहा कि तमाम ऐसे नाबालिग लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनकी 25 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा भी है और कई इंजीनियरिंग के छात्र भी हैं.

कांग्रेस के कुछ लोग अखिलेश के खिलाफ बोल रहे
नफीस अहमद का कहना है कि जब तक इन लोगों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक समाजवादी पार्टी यह लड़ाई लड़ती रहेगी. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग अपने नेताओं के इशारे पर लगातार सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ बोल रहे हैं और तरह-तरह की अफवाहें भी फैला रहे हैं. हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं की जिस दिन घटना हुई उस दिन आप लोग कहां थे.


इसे भी पढ़ें:आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, आरोग्य स्वास्थ्य मेला का करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details