उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता शिवपाल यादव बोले, INDIA बहुत मजबूत है इसलिए बीजेपी घबराई हुई है - शिवपाल यादव की खबरें

आजमगढ़ में शिवपाल यादव ने कहा कि महागठबंधन (INDIA) बहुत मजबूत है इसलिए बीजेपी घबराई हुई है.

etv bahrat
etv bahrat

By

Published : Jul 31, 2023, 6:11 PM IST

आजमगढ़ः जिले के दो दिवसीय दौरे पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही 2024 के चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने के लिए भी कहा. शिवपाल ने महागठबंधन का समर्थन किया. कहा कि महागठबंधन (INDIA) बहुत मजबूत है इसलिए बीजेपी घबराई हुई है.

यह बोले शिवपाल यादव.

नगर के नेहरू हॉल सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाग लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से जमकर स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से शिवपाल यादव ने अपील की कि सभी समाजवादी लोग एक झंडे के नीचे मजबूती के साथ खडे होकर वर्ष 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेकने का संकल्प लें. सपा के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि वे पूर्वांचल के दौरे पर हैं. आजमगढ़ में दो दिनों तक वह संगठन को मजबूत करेंगे. सभी समाजवादियों को एकजुट करने के लिए वह आए हैं. सभी को एकजुट कर वर्ष 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को हराएगी.

आजमगढ से चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी हाईकमान का जैसा निर्देश होगा वे वैसा ही करेंगे. समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा केदारनाथ को लेकर दिए गए विवादित बयान से उन्होंने किनारा किया. कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है. वह इस पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ सहित अन्य स्थानों पर पार्टी की भंग चल रही इकाइयों का बहुत जल्द ही गठन कर लिया जाएगा. जिला इकाइयों के गठन के बाद हम समाजवादियों को एकजुट कर संगठन को मजबूत करेंगे. अब गुटबाजी कतई नहीं होने दी जाएगी.




ये भी पढ़ेंः CM Yogi का बड़ा बयान, ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही, गलती मुस्लिम पक्ष से हुई है

ये भी पढे़ंः AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details