आजमगढ़: जिले की संसदीय सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को नामांकन करने आएंगे. नामांकन के बाद उनकी जनसभा भी होनी है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी रैली स्थल का निरीक्षण करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निरहुआ का विकास किया नहीं तो प्रदेश में न जाने कितने निरहुआ सड़कों पर घूम रहे हैं.
हम लोग निरहुआ को नाचने गाने वाले के रूप में देखते हैं. आज किस आधार पर निरहुआ विकास की बात करने लगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का विकास किया है आज जो पहचान निरहुआ को मिली है वह अखिलेश यादव की देन है. नहीं तो आज भी सैकड़ों निरहुआ बदहाल सड़कों पर घूम रहे हैं.