उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता को सरेराह बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर - आजमगढ़ में सपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली

आजमगढ़ में सपा नेता को बदमाशों ने गोली मार दी. सपा नेता को उस वक्त बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी, जब वो किसी निजी कार्यक्रम से अपने घर वापस लौट रहे थे.

azamgarh
सपा नेता को मारी गोली

By

Published : Feb 4, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 8:34 PM IST

आजमगढ़ः तेरहवीं से लौट रहे सपा नेता को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तिरोली गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया. जहां गंभीर हालत हो देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

सपा नेता पर फायरिंग

पंचायत चुनाव को लेकर गोली मारने की आशंका
देवगांव कोतवाली के रामचंद्रपुर निवासी 40 साल के श्याम कन्हैया यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वे देवगांव क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बुधवार शाम हो तेरहवीं में शामिल होने के लिए वो रसूलपुर दुधारा उर्फ चैकी गांव में गए थे.

सपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली
रात करीब 8 बजे वो तेरहवीं से लौट रहे थे. तिरोली गांव के पास बदमाशों ने श्यान कन्हैया यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली कन्हैया के पीठ और बाह में लगी है. मौके पर मौजूद लोगों ने ही उन्हें सीएचसी लालगंज पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.

गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
वहीं दूसरी तरफ सीएचसी के चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. रात में ही परिजन उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों चुनावी रंजिश को हमले की वजह मान रहे हैं.

जल्द होगी बदमाशों की गिरफ्तारी
गोली लगने से सपा नेता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले में एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details