आजमगढ़: लोकसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में पूर्व मंत्री और सपा विधायक आजम खान ने गोपालपुर विधानसभा के नसीरपुर बाजार में जनसभा को संबोधित किया. आजम खान ने प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमें आपस के मसले को खत्म करके समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी होगी. अगर इसमें किसी को भी कोई शक हो तुम मेरे साथ हुई जुल्म और ज्यादती को याद कर लेना. कहा की हुकूमत ने मुझे 27 महीने परिवार के साथ उस जेल में रखा, जिसे सुसाइडर जेल कहा जाता है.
सपा नेता आजम खान ने कहा कि हमें भी बांदा और हमीरपुर जैसी जिलों में रखा जा सकता था. लेकिन नहीं रखा गया. सीतापुर में इसलिए रखा गया की पहले मेरा बेटा सुसाइड करे, फिर मेरी पत्नी और इसके बाद मैं. इससे मेरी मौत का इल्जाम हुकूमत पर भी नहीं आता, क्योंकि सीतापुर जेला का दूसरा नाम सुसाइडर जेल है. कहा कि एक दो मुकदमे तो किसी के भी ऊपर हो सकते हैं. लेकिन 90 मुकदमे कैसे संभव है. मेरे रिहा होने में किसी तरह का समझौता नहीं है यह तो ऊपर वाले की रहम है कि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. कहा कि मैं आपके बीच हो यह इस बात का सबूत है कि मैं कल भी जिंदा था आज भी जिंदा हूं और इंशाल्लाह कल भी जिंदा रहूंगा.