आजमगढ़: जिले में अखिलेश यादव के नामांकन के लिए महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश की तुलना शेर से और निरहुआ की तुलना चूहे से कर दी. वहीं आजम खान के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा भाजपा और आरएसएस के लोग विवादित बयान देते हैं, इसलिए उनको बैन करना चाहिए. आजम खान के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
शेर के सामने चूहे जैसा है निरहुआ: अबू आजमी - आजमगढ़ न्यूज
आजमगढ़ में अखिलेश यादव के नामांकन के लिए महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी इस देश में जाति-धर्म और हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर एक-दूसरे को बांट कर राजनीति करना चाहती है.
![शेर के सामने चूहे जैसा है निरहुआ: अबू आजमी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3033114-thumbnail-3x2-image.jpg)
अबू आजमी ने निरहुआ पर की टिप्पणी.
अबू आजमी ने निरहुआ पर की टिप्पणी.
सपा नेता अबू आसिम आजमी ने क्या कहा
- शेर के सामने चूहे जैसा है निरहुआ. वह एक नाचने वाला है. अखिलेश यादव को कोई टक्कर नहीं दे सकता.
- निरहुआ नाचने वाला है वह राजनीति में आकर क्या करेगा.
- अली और बजरंगबली दोनों हमारे हैं और हिन्दू, मुस्लिम, सिख सब भाई हैं.
- बीजेपी इस देश मे जाति-धर्म, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर राजनीति करना चाहती है.
- सबसे ज्यादा विवादित बयान भाजपा और आरएसएस के लोग देते हैं, इन पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
- आजम खान एक पढ़े लिखे आदमी हैं, उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है.