उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सपा नेता अबू आसिम आजमी ने AIMIM नेता वारिस पठान पर कसा तंज - आजमगढ़ समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान के बयान पर तंज कसा. कर्नाटक में उनके दिए गए बयान की निंदा की.

ETV BHARAT
सपा नेता अबू आसिम आजमी ने मीडिया से की बातचीत.

By

Published : Feb 23, 2020, 4:57 PM IST

आजमगढ़:समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान के बयान पर निशाना साधा है. उन्हें कार्नाटक में दिए गए बयान की निंदा करते हुए. उन्हें ऐसे बयानों के लिए लताड़ लगाई है.

पूर्व विधायक वारिस पठान पर कसा तंज

मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने बयान देकर मुस्लिमों के रहनुमा होने का नाटक किया है वह बेहद गलत है. ऐसे लोग मुसलमानों के रहनुमा नहीं हो सकते. वारिस पठान भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है.

सपा नेता अबू आसिम आजमी ने मीडिया से की बातचीत.

डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर बोले

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से 15 दिसंबर से शाहीन बाग में मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठी हैं, हम चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप वहां भी जाएं और महिलाओं से मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप को असली भारत दिखाएं नकली भारत नहीं दिखाएं.

लापता पोस्टर को बताया कांग्रेस की साजिश

अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जनपद में पोस्टर बाजी करते हैं. यह लोग थके हारे लोग हैं, यूपी में कांग्रेस के टिकट पर कोई चुनाव नहीं लड़ने वाला है. समाजवादी पार्टी माइनॉरिटी के साथ हैं. सभी विधायकों को लगा दिया गया है. बिलरियागंज के पीड़ितों के साथ अखिलेश यादव पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं. प्रियंका गांधी जिस तरह से खिलौने बांट रही हैं, वह सिर्फ वोट काटने का काम कर रही हैं.

आजमगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस ने लाठी चलाई गई थी. इसके विरोध में समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. इस बात की सूचना पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की थी. वहीं आजमगढ़ संसदीय सीट से सांसद अखिलेश यादव ने बिलरियागंज की घटना पर सिर्फ ट्वीट कर दुख जताया था, जिसको लेकर आजमगढ़ की जनता में अखिलेश यादव के प्रति काफी रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details