उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी सरफराज आलम ने दर्ज की जीत, तीसरे स्थान पर रही भाजपा - आजमगढ़ निकाय चुनाव मतगणना

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी सरफराज आलम उर्फ मंसूर नगर पालिका सीट से जीत चुके हैं. जीत की घोषणा होते ही समर्थक खुशी से झूम उठे. उन्होंने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी.

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी सरफराज आलम ने दर्ज की जीत
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी सरफराज आलम ने दर्ज की जीत

By

Published : May 13, 2023, 5:55 PM IST

Updated : May 13, 2023, 6:27 PM IST

सपा प्रत्याशी सरफराज आलम ने दर्ज की जीत.

आजमगढ़ : आजमगढ़ नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम उर्फ मंसूर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीब एक हजार मतों से जीत हासिल की है. वहीं दूसरी ओर निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहे, जबकि भाजपा तीसरे स्थान पर रही. सरफराज आलम ने 13607 वोट हासिल किए. हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को 12764 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल को 12598 वोट मिले.

पहली बार आजमगढ़ नगर पालिका में समाजवादी पार्टी ने इतिहास रच दिया है. पार्टी कार्यालय पर हलचल तेज हो गई है. सरफराज आलम के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नगर के सिविल लाइन क्षेत्र में बने कार्यालय पर जुट चुके हैं. परिणाम की घोषणा रिटर्निंग अफसर ने की. उन्होंने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को प्रमाण पत्र दिए.

जीत के बाद सरफराज आलम उर्फ मंसूर ने मीडिया से भी बातचीत की. कहा कि जनता ने हमारे ऊपर विश्वास जताया है. जनता का तहे दिल के आभार जताते हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हमारे ऊपर भरोसा जताया, उन्हें भी धन्यवाद देना चाहते हैं. सरफराज आलम का कहना है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है. वहीं दूसरी ओर सपा प्रत्याशी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. बता दें कि इस सीट पर जीत के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूरा जोर लगा दिया था. कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की प्राथमिकताएं गिना रहे थे.

यह भी पढ़ें :यूपी में सब चंगा पर बोले कांग्रेस नेता मधुसूदन त्रिपाठी-बुलडोजर युग बा, मर्डर होत बा

Last Updated : May 13, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details