आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव नामांकन के बाद पूरी तरह चुनावी मूड में आ गये हैं. मंगलवार को धर्मेन्द्र यादव चुनाव अभियान का आगाज करते हुए अधिवक्ताओं के बीच में पहुंचे. इस दौरान उन्होने कहा कि रिश्ते की बुनियाद पर आजमगढ़ के लोगों का बहुत आर्शीवाद मिलेगा.
प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव मंगलवार को चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कलेक्ट्रेट, दीवानी और कमीश्नरी के अधिवक्ताओं के बीच गए. तीन स्थानों पर बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने धर्मेन्द्र यदव का स्वागत किया. सपा प्रत्याशी अधिकवक्ताओं से मिलकर वोट देने की अपील की. इस दौरान सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत अधिवक्ताओं के बीच से शुरू की है.
चुनाव प्रचार में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव जिसमें अधिवक्ताओं का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. यही नहीं अधिवक्ताओं ने भरोसा दिया है कि चुनाव परिणाम बेहतर आयेगें. धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है. क्योकि समाजवादी पार्टी की नीतिया, काम और विचारधारा व मेरे परिवार के प्रति जो आजमगढ़ के रिश्ते हैं. उन्हीं रिश्तों की बुनियाद पर मैं कह सकता हूं कि मुझे आजमगढ़ के लोगों का बहुत आर्शीवाद मिलेगा.
यह भी पढ़ें-शहरवासियों को खूब रास आ रही इलेक्ट्रिक एसी बसें, बढ़ा सिटी ट्रांसपोर्ट का मुनाफा
बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा कह गए बयान कि "धर्मेन्द्र यादव को शहीद होने के लिए आजमगढ़ भेजा गया है" पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हे इसकी क्यों इतनी चिंता है. ये हमारे परिवार, पार्टी, समाजवादी विचारधारा में उन्हे चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हाने कहा, कि मुझे आजमगढ़ के साथ रिश्ते बढ़ाने की जिम्मेदारी का सौभाग्य मुझे मिला है. उन्होंने आगे कहा, कि अगर वे चुनाव जीते तो विकास के कार्य करेगें. क्योकि आजमगढ़ के लोग मानते भी है कि यहां समाजवादियों के अलावा किसी ने विकास नहीं किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप