आजमगढ़:जिले में तैनात एक सिपाही पर एक दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसे अपने हवस का शिकार बनाने का आरोप लगा है. पुलिस लाइन में तैनात आरोपी सिपाही पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. मामले के सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया. वहीं पीड़ित युवती की तहरीर के आधार आरोपी सिपाही के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
आजमगढ़: सिपाही ने दलित युवती को बनाया हवस का शिकार, एसपी ने आरोपी को किया निलंबित - आजमगढ़ न्यूज
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर एक दलित युवती के साथ रेप करने का आरोप लगा है. जिसके बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
चित्रकूट जिले के कर्वी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि सिपाही फईम अहमद ने शादी का झांसा देकर उसे पांच साल तक अपने साथ रखा और इस दौरान आरोपी ने उसका यौन शोषण भी किया. आरोपी सिपाही की पत्नी को पति के इस अवैध संबंध के बारे में जब पता चला तो उसने अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की.
युवती ने बांदा जिले में सिपाही की पत्नी व उसके मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इधर कुछ माह से आरोपित सिपाही अपनी पत्नी व ससुराल वालों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए युवती पर दबाव बना रहा था और युवती ने जब मुकदमा वापस लने से इनकार किया तो आरोपी सिपाही उसका शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण करने लगा. जिससे तंग आकर युवती ने सोमवार को एसपी से न्याय की गुहार लगाई.
महिला थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन के साथ विधिक कार्रवाई की जा रही है.