आजमगढ़:उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जमीनी विवाद में रिटायर्ड जवान ने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. जिले के तहसील क्षेत्र बुढ़नपुर के थाना कप्तानगंज अंतर्गत धनधारी गांव में जमीन विवाद में 40 वर्षीय मनोज सिंह ने पिता श्रीनारायण सिंह उम्र 75 वर्ष को गोली मार दी. इस दौरान भाई मनीष सिंह 38 वर्षीय जो गांव में रहकर खेती किसानी काम करता था. उसे भी गोली मार दी. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.
आजमगढ़: रिटायर्ड जवान ने जमीन विवाद में पिता-भाई की गोली मारकर की हत्या - अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ
आजमगढ़ जिले में जमीनी विवाद में रिटायर्ड जवान ने पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में सेना से रिटायर्ड नारायण सिंह का अपने बेटे मनोज सिंह से जमीन विवाद में कहासुनी हो गई. इसी दौरान उनका दूसरा छोटा बेटा मनीष सिंह बीच में आ गया, जिसके बाद कहासुनी बढ़ गई और बड़े भाई मनोज सिंह ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से पिता और भाई मनीष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी बेटे मनोज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
से भी पढे़ं- अलीगढ़: जमीनी विवाद में शराबी बेटे ने की पिता की हत्या