आजमगढ़:गाजीपुर जनपद में आईबी के आयुष्मान योजना में घोटाले के खुलासे के बाद आजमगढ़ से भी इसके तार जुड़ गए हैं. मंगलवार रात की गई छापेमारी के बाद आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में हड़कंप मच गया. इस मामले में पता चला कि सीएमओ के स्तर से संविदाकर्मी रखे जाते हैं और अस्पताल में जो भी व्यक्ति बीपीएल कार्ड धारकों को झांसे में लेकर आते हैं उन्हें कमीशन भी दिया जाता है.
गाजीपुर के बाद अब आजमगढ़ में आयुष्मान योजना में खेल - आजमगढ़ खबर
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना आजमगढ़ जनपद में दम तोड़ती नजर आ रही है. जनपद में आयुष्मान योजना में करोड़ों के खेल की सूचना के बाद लखनऊ से आई टीम ने छापेमारी की और मंडी चिकित्सालय से आयुष्मान मित्र नितिन सिंह व प्रमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए भेजा गया.
आजमगढ़: अघिकारी लगा रहें हैं आयुष्मान योजना में पलिता
जांच के लिए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह और सीएमओ डॉक्टर एके मिश्रा को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने एक टीम भी गठित की है. जिलाधिकारी ने बताया कि जैसे ही इस मामले में सही तथ्य सामने आएंगे, तुरंत इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी