उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर के बाद अब आजमगढ़ में आयुष्मान योजना में खेल - आजमगढ़ खबर

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना आजमगढ़ जनपद में दम तोड़ती नजर आ रही है. जनपद में आयुष्मान योजना में करोड़ों के खेल की सूचना के बाद लखनऊ से आई टीम ने छापेमारी की और मंडी चिकित्सालय से आयुष्मान मित्र नितिन सिंह व प्रमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए भेजा गया.

etv bharat
आजमगढ़: अघिकारी लगा रहें हैं आयुष्मान योजना में पलिता

By

Published : Nov 27, 2019, 8:32 PM IST

आजमगढ़:गाजीपुर जनपद में आईबी के आयुष्मान योजना में घोटाले के खुलासे के बाद आजमगढ़ से भी इसके तार जुड़ गए हैं. मंगलवार रात की गई छापेमारी के बाद आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में हड़कंप मच गया. इस मामले में पता चला कि सीएमओ के स्तर से संविदाकर्मी रखे जाते हैं और अस्पताल में जो भी व्यक्ति बीपीएल कार्ड धारकों को झांसे में लेकर आते हैं उन्हें कमीशन भी दिया जाता है.

अघिकारी लगा रहे आयुष्मान योजना में पलीता.
इसी घोखाघड़ी के आधार पर मरीजों के फर्जी मेडिकल बिल बनाकर लाखों में भुगतान किया जाता है. मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आयुष्मान मित्र की आईडी से इस योजना में आयुष्मान कार्ड पर फैमिली मैंबर के अतिरिक्त लोगों को फर्जी तरीके से जोड़ा जाता है, जिसकी जांच की जा रही है.

जांच के लिए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह और सीएमओ डॉक्टर एके मिश्रा को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने एक टीम भी गठित की है. जिलाधिकारी ने बताया कि जैसे ही इस मामले में सही तथ्य सामने आएंगे, तुरंत इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details