उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में बारावफात के जुलूस में लगे सर तन से जुदा के नारे - गुस्ताख ए रसूल

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कोतवाली इलाके में बारावफात के जुलूस में शामिल कुछ युवक गुस्ताख ए रसूल की एक सजा सर तन से जुदा के नारे लगाने लगे. इससे हड़कंप मच गया.पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.

आजमगढ़ में बरवाफात के जुलूस में लगे सजा सर तन से जुदा के नारे
आजमगढ़ में बरवाफात के जुलूस में लगे सजा सर तन से जुदा के नारे

By

Published : Oct 10, 2022, 3:45 PM IST

आजमगढ़ः जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले में तकिया और पुरानी कोतवाली संवेदनशील इलाके हैं. जहां तकिया में अल्पसंख्यक वर्ग की संख्या ज्यादा है तो वहीं पुरानी कोतवाली में बहुसंख्यक वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है. यहां से बारावफात का जुलूस निकाला गया. जैसे ही जुलूस पुरानी कोतवाली क्षेत्र पहुंचा तभी जुलूस में शामिल कुछ युवक गुस्ताख ए रसूल की एक सजा सर तन से जुदा (Sir Tan Se Juda ) के नारे लगाने लगे. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया. इसके बाद यह वीडियो हिंदू संगठनों के साथ ही प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी पहुंच गया.

आजमगढ़ में बरवाफात के जुलूस में नारे लगने की जानकारी एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने दी ये जानकारी..

इस बारे में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. बारावफात के मुबारक मौके पर एक बार फिर से सौहार्द्र बिगाड़ने की कुछ सिरफिरो के द्वारा कोशिश की गई. बारावफात का पारंपरिक जुलूस हर वर्ष की तरह अपने तय रास्ते से तकिया होते हुए पुरानी कोतवाली पहुंच रहा था. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों पर जिलाबदर व गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें- दलित युवती की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए जबरन जलाया शव

यह भी पढ़ें- एनजीओ ने होटल संचालक पर लगाया लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details