उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

By

Published : Sep 23, 2020, 10:16 PM IST

यूपी के आजमगढ़ जिले में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है.

छह बदमाश गिरफ्तार.
छह बदमाश गिरफ्तार.

आजमगढ़: कंधरापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, तमंचा, बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस के साथ चोरी की दो बाइक बरामद की है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

दरअसल, जनपद में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. बुधवार को कंधरापुर थाना क्षेत्र के जुनैदगंज चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस के साथ में स्वॉट टीम भी मौजूद थी. पुलिस के अनुसार उसे मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक से कुछ बदमाश बिलरियागंज की ओर से आ रहे हैं, जो शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. बदमाशों के पास अवैध असलहे भी हैं.

सूचना मिलते ही कंधरापुर पुलिस और स्वॉट टीम गणपति बाजार के पास बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की. थोड़ी देर में आजमपुर की तरफ से एक बाइक पर तीन बदमाश आते दिखे, जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख बदमाश वहां से भागने लगे, लेकिन घेराबंदी देख उन्होंने अपने असलहे से फायर कर दिया. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार तीन बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर ही रही थी कि तीन और लोग एक बाइक पर आते दिखे. पुलिस को देख जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक घुमाई तभी फिसलकर गिर गए. पुलिस ने इन बदमाशों को भी पकड़ कर पूछताछ शुरू की तो इन्होंने पूर्व में गिरफ्तार तीन बदमाशों को अपना साथी बताया. वहीं गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, तमंचा, बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस के साथ चोरी की दो बाइक बरामद हुई है.

एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि कंधरापुर पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में छह बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ चोरी की दो बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details