उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 6 की मौत - आजमगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों की जान ले ली, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक ने पहले दो बाइक सावरों को टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक चालक ने भरे बाजार में ट्रक को दौड़ा दिया.

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा.

By

Published : Jul 21, 2019, 12:11 AM IST

आजमगढ़: जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिल्लू गंज बाजार में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है.

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा.
  • आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग के पास चक्रपानपुर रोड पर हुआ हादसा.
  • अनियंत्रित ट्रक ने पहले दो बाइक सवारों को रौंदा.
  • घटना के बाद भागने के चक्कर में टिल्लू बंद बाजार में सड़क के किनारे दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • हादसे में दारा 13 वर्ष, पिता जोगिंदर, रीना देवी 32 वर्ष पत्नी मनोज, सोहनी 4 माह, बेटी रीना देवी, राम सूरत चौहान 60 पिता पल्टू, बुलबुल 5 वर्ष पिता देवेन्द्र, और एक अज्ञात की मौत हो गई है.
  • घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया.
  • मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी, कमिश्नर, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों को शांत कराया.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 4 लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज आजमगढ़ के चिकित्सालय में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details