उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, मुंह पर लगाया मास्क - रक्षाबंधन 2020

सोमवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व शुभ मुहूर्त से ही मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर भी कोरोना का साया देखने को मिला.

rakhabandhan 2020
बहनों ने बांधी राखी

By

Published : Aug 3, 2020, 3:59 PM IST

आजमगढ़:देश में कोरोना का कहर देखा जा रहा है. कोरोना का असर रक्षाबंधन के त्योहार पर भी नजर आया है. भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार में बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर सैनिटाइजर लगाने के साथ भाइयों के चेहरे पर मास्क लगाने के बाद राखी बांधी.

बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई पर राखी.

देश में लगातार जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उसका असर त्योहारों पर भी पूरी तरह से देखा जा रहा है. यही कारण है कि भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर अन्य बार की तरह उतनी रौनक नहीं दिखी, जितनी रौनक प्रतिवर्ष राखी के त्यौहार में रहा करती थी. बाजारों में भी पहले की तरह चहल-पहल नहीं दिखी और न ही राखी के त्योहार के दिन सड़कों पर वह हलचल दिखी.

अपने भाई के हाथ पर राखी बांध रही प्राप्ति मिश्रा ने बताया कि देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अपने भाई की रक्षा करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इस बार भाई की कलाई पर सैनिटाइजर लगाकर राखी बांधी. इसके साथ ही राखी बांधने के साथ ही भाई के मुंह पर मास्क भी लगाया और इस त्योहार में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details