आजमगढ़:जनपद में चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन हिस्सा लेने पद्मश्री गायक कैलाश खेर पहुंचे. उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति देकर जनता का भरपूर मनोरंजन किया.
- तीन दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने भागीदारी की.
- बाहुबली के गाने से शुरुआत की और इसके बाद तो कैलाश खेर ने एक से बढ़कर एक गाने गाए.
- महोत्सव में 'मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया', 'तोबा तोबा तेरी सूरत' जैसे बेहतरीन गाने गाए.
- जनता का धन्यवाद करते हुए कैलाश खेर ने कहा कि बहुत दिनों से आजमगढ़ आने की चर्चा थी.
- आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने जिस तरह से इस महोत्सव में बुलाया निश्चित रूप से सराहनीय है.
- जनता की सराहना करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित हैं निश्चित रूप से आप लोगों का प्यार है उसके लिए मैं बहुत आप लोगों का शुक्रगुजार हूं.