उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: थानाध्यक्ष ने एबीवीपी कार्यकर्त्ता को जड़ा थप्पड़, एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश

आजमगढ़ में सिधारी थानाध्यक्ष (Sidhari Police Station) की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां थानाध्यक्ष एक बाइक सवार एबीवीपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल

By

Published : Aug 6, 2023, 8:14 PM IST

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया.

आजमगढ़: जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां थाना प्रभारी दिनदहाड़े बाइक सवार एबीवीपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते और धमकाते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी ने मामले की जांचकर कार्रवाई की बात कही है.


सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर नगर निवासी शिवांस सिंह एबीवीपी के कार्यकर्ता हैं. वह अपनी मां के इलाज के लिए क्षेत्र स्थित एक हास्पिटल गए थे. जहां मां को अस्पताल पहुंचाकर वह बाहर अपनी बाइक पर बैठे थे. इसी दौरान थानाध्यक्ष विकास चंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए. थाना प्रभारी ने शिवांस की बाइक रोकवाकर उससे चाबी निकालने लगे. शिवांश द्वारा विरोध करने पर थाना प्रभारी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई. शिवास को हिरासत में लिए जाने की जानकारी पर एबीवीपी कार्यकर्ता थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बीच शिवांस को छोड़ दिया गया. शिवांस ने बताया कि थाना प्रभारी ने उनके बाइक की चाबी निकालने के दौरान उनके साथ गाली गलौज करने लगे. उनके द्वारा विरोध करने पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. शिवांस ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि एक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक से अभद्रता का वीडियो सामने आया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी को जांच सौंपी गई है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट के मंत्री के घर में घुसी बेकाबू कार, चालक घायल

यह भी पढ़ें- बेटे ने फावड़े से काटकर पिता की कर दी हत्या, शव जलाकर हुआ फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details