उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जालंधर से आए 1419 प्रवासी मजदूर - प्रवासी मजदूर पहुंचे आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद में जालंधर से एक विशेष ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची. इसमें 1419 प्रवासी मजदूर सवार थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के. मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह जालंधर से 1419 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन आई है.

जालंधर से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची आजमगढ़
जालंधर से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची आजमगढ़

By

Published : May 8, 2020, 4:28 PM IST

आजमगढ़: जनपद में आज शुक्रवार को जालंधर से एक विशेष ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची. इस ट्रेन में 1419 प्रवासी श्रमिक सवार थे. सभी श्रमिकों की रेलवे स्टेशन पर ही स्वास्थ्य जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी. साथ ही इन श्रमिकों को परिवहन निगम की ओर से लगाई गई बसों से इनके घरों पर भेजा गया.

जालंधर से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची आजमगढ़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के. मिश्रा ने बताया कि जालंधर में बड़ी संख्या में जनपद के श्रमिक फंसे थे. इनको खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्वास्थ्य जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की और इनको घर भेजने के लिए परिवहन निगम की बसें भी लगाई गई थी. जालंधर से आने वाले इन प्रवासी मजदूरों की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी.

जालंधर से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची आजमगढ़

जनपद में गुरुवार को ही पटियाला से 1188 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विशेष ट्रेन आई थी और शुक्रवार सुबह जालंधर से 1419 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details