आजमगढ़ः जिले में भाजपा के राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने जहां प्रदेश सरकार पर पूंजीपतियों का नाम लेकर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर कहा कि दिल्ली में आन्दोलन चला रहे लोग कहीं से भी किसान नहीं लग रहे हैं. वे बैठकर फाइव स्टार होटलों की सुविधा ले रहे हैं.
वर्ष 2017 में जिले में हारी हुई विधानसभा क्षेत्रों में जीत के लिए भाजपा द्वारा हर विधानसभा के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. विधानसभा में जाकर हार के कारणों को तलाश कर रहा है और वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति भी तैयार कर रहा है. इसी सिलसिले में आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा के प्रभारी नियुक्त हुए राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला आज आजमगढ़ जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने नगर के मड़या में भाजपा नेता के आवास पर प्रेसवर्ता के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिम्मत दिखाई है.