आजमगढ़: जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है. जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 41 लोग बीमार हैं. घटना से कई गांवों में हाहाकार मचा है. उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने मामले में लापरवाही बरतने पर 3 आबकारी कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है. अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम को बेची गई शराब जहरीली थी.
सात लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय के अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल है. हर कोई एक ही आवाज में जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा कि जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर हैं. वहां से जो 41 मरीज रेफर किए गए थे, उनमें से 22 यहां पहुंच चुके हैं. डायलिसिस की व्यवस्था की गयी है.