आजमगढ़: जनपद में राज्य सभा सांसद अमर सिंह के द्वारा दान की गई जमीन पर संघ की सेवा भारती ने चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ कर काम शुरू कर दिया है. इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद अमर सिंह को भी आना था, लेकिन राज्य सभा में कश्मीर से संबंधित कई मामलों पर चर्चा होनी थी, जिस कारण अमर सिंह आजमगढ़ नहीं आ सके.
- सेवा भारती की आजमगढ़ में पहली शाखा है.
- शिविर में हर तरह के मरीजों को चिकित्सीय सेवा देने के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे.
- 50 छात्रों के लिए छात्रावास भी शुरू कर दिया गया हैं.
- राज्य सभा सदस्य अमर सिंह ने जनपद की अपनी पैतृक संपत्ति दिसंबर माह में संघ को दान कर दी थी.
- 21 फरवरी 2019 को अपनी पैतृक जमीन की रजिस्ट्री संघ की सेवा भारती के पक्ष में कर दी थी.