आजमगढ़:सोमवार को जनपद में तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ. महोत्सव का शुभारंभ डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने दिव्यांग बच्चों से कराया. दिव्यांग बच्चों से महोत्सव का शुभारंभ कराने का मकसद यह है कि वह खुद को अकेला न समझें.
- जजी के मैदान में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ.
- महोत्सव में बड़ी संख्या में स्टॉल भी लगाए गए.
- महोत्सव की खास बात यह है कि जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने एक ऐसा स्टॉल लगाया, जो पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा दे रहा है.