आजमगढ़ः सरकार के निर्देश पर आजमगढ़ में भी परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों को ये नोटिस दिया जा रहा है कि अपनी गाड़ियों के फिटनेस सही करा लें. गाजियाबाद में हुए स्कूली वाहन में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन काफी सख्त हो गई है.
परिवहन विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों को लाने-लेजाने वाले वाहनों का फिटनेस सही करा लें, ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसी कड़ी में बुधवार को आरटीओ प्रवर्तन ने जिले के एक निजी स्कूल में टेक्नीकल टीम के साथ स्कूली वाहनों की चेकिंग किया गया. चेंकिग के दौरान उस स्कूल के करीब पांच वाहनों के फिटनेस फेल मिले. जिस पर प्रवर्तन की टीम ने स्कूल के मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही स्कूलों की बसों के बसों की फिटनेस सही नहीं कराई गई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.