उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के स्कूल बस में हुई घटना के बाद सख्त प्रशासन, आजमगढ़ के स्कूलों में चला चेकिंग अभियान - सभी स्कूलों को निर्देश

प्रदेश के गाजियाबाद में हुए स्कूली वाहन में बच्चे की मौत के बाद सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया है. गाजियाबाद में स्कूल वाहन में एक बच्चे की मौत हो गई थी.

etv bharat
स्कूलों में चला चेकिंग अभियान

By

Published : Apr 27, 2022, 9:04 PM IST

आजमगढ़ः सरकार के निर्देश पर आजमगढ़ में भी परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों को ये नोटिस दिया जा रहा है कि अपनी गाड़ियों के फिटनेस सही करा लें. गाजियाबाद में हुए स्कूली वाहन में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन काफी सख्त हो गई है.

परिवहन विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों को लाने-लेजाने वाले वाहनों का फिटनेस सही करा लें, ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसी कड़ी में बुधवार को आरटीओ प्रवर्तन ने जिले के एक निजी स्कूल में टेक्नीकल टीम के साथ स्कूली वाहनों की चेकिंग किया गया. चेंकिग के दौरान उस स्कूल के करीब पांच वाहनों के फिटनेस फेल मिले. जिस पर प्रवर्तन की टीम ने स्कूल के मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही स्कूलों की बसों के बसों की फिटनेस सही नहीं कराई गई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

स्कूलों में चला चेकिंग अभियान

इसे भी पढ़ें- लखनऊ : सीएम योगी ने IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को किया निलंबित

वहीं विद्यालय प्रबंधन ने जल्द से जल्द सभी वाहनों के फिटनेस को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया. आरटीओ प्रवर्तन आरएन चौधरी ने बताया कि टेक्नीकल टीम के साथ स्कूली बसों को चेक किया गया है. उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर सभी बसों के फिटनेस को चेक करा लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details