उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का स्कूल प्रशासन ने काटा नाम - स्कूल से नाम काटा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मनचलों का इतना आतंक इतना बढ़ गया है कि यहां कई लड़कियों ने स्कूल जाना तक बंद कर दिया है. दरअसल स्कूल से एक लड़की को अगवा कर उसके साथ कुछ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. वहीं इस मामले में स्कूल प्रशासन ने छात्रा का ही नाम स्कूल से काट दिया है

आजमगढ़

By

Published : Sep 24, 2019, 7:42 PM IST

आजमगढ़:जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने भले ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद भी स्कूल प्रशासन के अमानवीय फैसले ने छात्रा और उसके परिजनों को हिला कर रख दिया. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने पीड़ित छात्रा का नाम विद्यालय से काट दिया. वहीं इस मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

पुलिस ने दिए जांच के आदेश.

जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र की एक छात्रा के साथ बोलेरो सवार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. छात्रा उस समय विद्यालय में पढ़ने गई थी, जिस दौरान उसे अगवा कर लिया गया. वहीं छात्रा के साथ गैंगरेप की खबर के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय से उसका नाम काट दिया. इसके बाद उसकी सूचना पीड़ित छात्रा के परिजनों को दी गई.

इसे भी पढ़ें-चिन्मयानंद प्रकरण: पीड़िता को मिली राहत, अग्रिम जमानत पर 26 सितंबर को होगी सुनवाई

वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं स्कूल से नाम काटे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details