उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजय निषाद ने कहा पूरे प्रदेश में चल रही बीजेपी की लहर, 2022 में खिलेगा कमल - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है. निषाद पार्टी के प्रशांत सिंह ने पर्चा भरा है.

Etv bharat
2022 में खिलेगा कमल

By

Published : Feb 10, 2022, 7:04 PM IST

आजमगढ़ः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गयी. पहले दिन निषाद पार्टी और बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की मौजूदगी में नामांकन किया. इस दौरान संजय निषाद ने यूपी में गठबंधन सरकार बनने का दावा किया है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन गुरुवार को शुरू हो गया. बीजेपी-निषाद पार्टी गठबंधन के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. इस दौरान संजय निषाद ने दावा किया कि बीजेपी गठबंधन यूपी में बड़ी जीत हासिल करने जा रहा है. एक बार फिर यूपी में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

पूरे प्रदेश में चल रही बीजेपी की लहर

आपको बता दें कि सातवें चरण में आजमगढ़ की दस विधानसभा सीटों पर सात मार्च को मतदान होना है. एसपी और बीजेपी ने नौ सीटों पर अब तक उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जबकि बीएसपी ने अभी किसी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जबकि सातवें चरण के लिए गुरुवार को नामांकन शुरू हो गया है. नामाकंन के लिए कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

पहले दिन पूरे दिन शांति दिखी. दोपहर बाद अतरौलिया सीट से बीजेपी-निषाद पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार प्रशांत कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, लालगंज के भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय, पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामाकंन किया. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि भाजपा के साथ मिलकर हम इस बार सरकार बनाएंगे. ताकि आजमगढ़ के साथ ही पूरे प्रदेश का विकास हो सके. उन्होंने बताया कि उन्हें पूरे प्रदेश में 15 सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है. जिसमें अतरौलिया सीट भी शामिल है. उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मिलकर 15 सीटों पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 11 जिलों के बूथों पर त्योहार सा नजारा, दिन चढ़ा और मतदान बढ़ा....

संजय निषाद ने कहा कि यूपी में बीजेपी की लहर साफ दिख रही है. हमारा गठबंधन बड़ी जीत हासिल करने जा रहा है. एक बार फिर यूपी में हमारी सरकार बनेगी. बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि बीजेपी पांच साल में किए गए कार्य को लेकर जनता के बीच है. आम आदमी ने दूसरी सरकारों का भी काम देखा है और हमारी सरकार का भी. लोग यह मान रहे हैं कि बीजेपी ने जितना काम पांच साल में किया है उतना काम पिछले 70 साल में नहीं हुआ था. जनता का सपोर्ट बीजेपी के साथ है. हम पिछली बार से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details