उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: 17 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल भेजे गये KGMU, 3 पॉजिटिव मरीजों का मेडिकल कॉलेज चल रहा इलाज - आजमगढ़ में मिले तबलीगी जमात के लोग

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में करोना के तीन पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने 17 लोगों की जांच का सैंपल केजीएमयू को भेजा है जिनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है.

etv bharat
आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज

By

Published : Apr 5, 2020, 8:09 PM IST

आजमगढ़:दिल्ली के निजामुद्दीन मकरज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे जिले के 8 लोग वहां से आने के बाद यहां एक मदरसे में छिपे हुए थे. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मदरसे पर छापा माकर इन 8 लोगों को हॉस्पिटल में क्वॉरंटाइन कर दिया था. इसमें से एक हफीजुल्लाह नाम के एक व्यक्ति पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया है. हफीजुल्लाह पर इलाज में सहयोग नहीं करने का आरोप है.

नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी, आजमगढ़

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, जनपद में 19 लोगों के सैंपल कल केजीएमयू भेजे गए जबकि 12 लोगों के सैंपल परसों भेजे गए जिलाधिकारी ने बताया कि मुबारकपुर में जिस तरह से तीन करोना के पार्टी मरीज पाए गए और 17 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो इन तीनों मरीजों के संपर्क में थे, इन सभी संदिग्ध लोगों की जांच का सैंपल केजीएमयू को भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में कुछ अभी कहा जा सकता.

आपको बता दें कि, आजमगढ़ जनपद में तीन करोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से पूरा हड़कंप मचा हुआ है इसके बाद से पूरे मुबारकपुर कस्बे को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही फ़ायर स्टेशन की गाड़ियां लगातार इस पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं जिससे संक्रमण का खतरा न भर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details