आजमगढ़ःजिला प्रशासन लगातार दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों व यात्रियों पर नजर बनाए हुए है. दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर, जिन्हें सांस की समस्या या खांसी-बुखार की समस्या है. ऐसे सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. जनपद में अब तक 1800 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में लगातार प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. प्रतिदिन 5,000 से अधिक प्रवासी श्रमिक रेलवे व सरकारी बसों से आजमगढ़ जनपद आ रहे हैं. जनपद में अभी तक 1800 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें से 1498 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें से 1484 लोग निगेटिव आए हैं, जबकि 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी 302 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आजमगढ़ से अब तक 1800 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए
यूपी के आजमगढ़ में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. जिले में अब तक 1800 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 1498 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह
14 पॉजिटिव मरीजों में से 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 5 एक्टिव मरीजों का इलाज चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जो भी लोग रेल व बस से आ रहे हैं. इन्हें जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में 2 दिन तक रखा जा रहा है. 2 दिन के बाद पुनः मेडिकल कराकर इन्हें इनके घर भेजा जाएगा.