आजमगढ़: जनपद के सगड़ी तहसील के जोकहरा स्थित टेकनपुरा में रिंग बांध टूट जाने के 6 दिन बाद भी इस बांध को बांधने में जिला प्रशासन नाकाम रहा, जिसके कारण बांध के किनारे रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. गांव वालों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बांध व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जिला प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व आजमगढ़ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से 1 सप्ताह का समय बीत गया है और अभी तक बांध बांधने में जिला प्रशासन असफल रहा है, निश्चित रूप से शर्मनाक है. पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी तक जिला प्रशासन व सरकार की तरफ से यहां के गांव में किसी तरह की मदद नहीं मिली है.
सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हो रही है. जिस तरह से रिंग बांध टूट जाने से 80 गांव जलमग्न हुए हैं और उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है, ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन को इन सभी की भरपाई करनी चाहिए.