उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सपा नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, सरकार पर बोला हमला - निजामाबाद विधानसभा से विधायक आलम बदी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में घाघरा नदी पर बने रिंग बांध के टूट जाने के कारण 60 गांव जलमग्न हो गए हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सपा के प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान सपा नेताओं ने बांध को न बांधने पर जिला प्रशासन और सरकार पर जमकर हमला बोला.

flood affected areas in azamgarh
सपा नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा.

By

Published : Aug 8, 2020, 8:22 PM IST

आजमगढ़: जनपद के सगड़ी तहसील के जोकहरा स्थित टेकनपुरा में रिंग बांध टूट जाने के 6 दिन बाद भी इस बांध को बांधने में जिला प्रशासन नाकाम रहा, जिसके कारण बांध के किनारे रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. गांव वालों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बांध व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जिला प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

सपा नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व आजमगढ़ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से 1 सप्ताह का समय बीत गया है और अभी तक बांध बांधने में जिला प्रशासन असफल रहा है, निश्चित रूप से शर्मनाक है. पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी तक जिला प्रशासन व सरकार की तरफ से यहां के गांव में किसी तरह की मदद नहीं मिली है.

निजामाबाद विधानसभा से विधायक आलम बदी.

सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हो रही है. जिस तरह से रिंग बांध टूट जाने से 80 गांव जलमग्न हुए हैं और उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है, ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन को इन सभी की भरपाई करनी चाहिए.

निजामाबाद विधानसभा से विधायक आलम बदी ने कहा कि बांध के बजट का जो सालाना पैसा रिपेयर के लिए आता है, वह बांध की मरम्मत पर खर्च नहीं किया गया, यह महत्वपूर्ण बांध है. विधायक आलम बदी ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से किसानों को नुकसान की भरपाई देने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें:आजमगढ़: जोकहरा के पास टूटा रिंग बांध, प्रशासन के दावे की खुली पोल

बता दें कि विगत 6 दिनों पूर्व टेकनपुर का रिंग बांध टूट गया और अभी तक प्रशासन को इसे बांधने में सफलता नहीं मिली है. इस बांध के टूट जाने से लगभग 60 गांव बाढ़ से घिर गए हैं. इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details