उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में राशन वितरण में उड़ी नियमों की धज्जियां, नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई गई

आजमगढ़ में राशन वितरण के दौरान लोगों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और न ही सोशन डिस्टेंसिंग का कोई पालन करते नजर आया. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 1 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सभी लोगों को राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं.

azamgarh news
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

By

Published : Apr 1, 2020, 7:15 PM IST

आजमगढ़ः जिले के राशन वितरण केंद्रों को लेकर जिलाधिकारी ने 1 दिन पूर्व सभी खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने सभी राशन वितरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने का निर्देश दिया था. ऐसे में आज जिलाधिकारी कि इन नियमों की धज्जियां साफ तौर पर उड़ती दिखी गई.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या का सामना मजदूरी व ठेले लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों कर रहे हैं. लोगों के सामने खाने का संकट ना हो इसके लिए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 1 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सभी लोगों को राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी राशन वितरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिया था. राशन वितरण के दौरान जिलाधिकारी के इन निर्देशों की धज्जियां उड़ते देखे गए. यहां पर ना तो कोटेदारों ने लाइन लगवाई और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ.

बताते चलें कि जनपद के 2172 राशन वितरण केंद्रों से आज राशन का वितरण किया गया. इसमें मनरेगा व अंत्योदय के पात्रता वाले लोगों को पहले वरीयता दी जा रही है. ऐसे सभी लोगों को जिलाधिकारी ने 5 अप्रैल तक राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details