उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में सवा लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल - आजमगढ़ मर्डर न्यूज़

आजमगढ़ में महिला एवं उसकी नातिन की हत्या के मामले में पुलिस से मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त घायल हुआ है. उसके कब्जे से लूटे गये 9.64 लाख नकद, कई जेवरात, घटना में इस्तेमाल असलहा भी बरामद हुआ है.

etv bharat
इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल

By

Published : Mar 14, 2022, 11:05 PM IST

आजमगढ़ः जिले के थाना दीदारगंज में गोवाईं में महिला और उसकी नातिन की हत्या के मामले में पुलिस से मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त घायल हुआ है. उसके कब्जे से लूटे गये 9.64 लाख रुपये नगद, कई जेवरात, घटना में इस्तेमाल असलहा बरामद हुआ है. इस हत्याकांड से लोगों में गुस्सा था. जिसमें 35 घंटे के भीतर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले में खुलासा कर दिया है.

एडीजी जोन वाराणसी ने 50 हजार रुपये, डीआईजी परिक्षेत्र आजमगढ़ ने भी 50 हजार और पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये से घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया है.

घटना के बाद मामले में वादी शिवशंकर गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता ने तहरीर दी थी कि उसकी भयहू लीलावती उम्र करीब 50 वर्ष व नतिनी आंचल उम्र करीब 13 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गई है. मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि डबल मर्डर से सम्बन्धित एक व्यक्ति अरनौला के साधन की तलाश में खड़ा है.

इसे भी पढ़ें- एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्रों का हाॅस्टल में हंगामा, 7 के खिलाफ नोटिस

इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अरनौला के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उसने अपना नाम चन्द्रजीत चौहान पुत्र लालधारी चौहान ग्राम गुवाई थाना दीदारगंज बताया. उसकी जामा तलाशी लेने पर उसके जेब से 74 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ. गहनता से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूला और बताया कि शेष पैसा और असलहा अमृतगंज बाजार में अपने खेत में छिपाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details