उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ लूट से दहला आजमगढ़, तीन दुकानों पर लाखों की लूट

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस उन बेखौफ बदमाशों को पकड़ने नाकामयाब साबित हो रही है.

आजमगढ़ में शराब की दुकानों में लूट.

By

Published : Aug 3, 2019, 8:50 PM IST

आजमगढ़: यूपी में लगातार लूट हत्या फिरौती के मामले सामने आ रहे हैं. अपराधियों को पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा. जिले में हुई ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों से लाखों रुपये सहित शराब की पेटियां चोरी कर ले गये. इतना ही नहीं लुटेरे अन्य जनपदों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया.

आजमगढ़ में शराब की दुकानों में लूट.

लगातार तीन वारदातों को दिया अंजाम-

  • पहली लूट बरहद थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में शराब की दुकान से हुई.
  • चोरों ने 24400 की नकदी और शराब की बोतलें लूटकर सेल्समैन को घायल कर वहां से भाग गए.
  • दूसरी लूट देवगांव कोतवाली के मसीरपुर बाजार के सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान पर हुई.
  • यहां से भी चोरों ने 65 हजार नगदी के साथ शराब की 25 बोतल लूट कर फरार हो गए.
  • बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने आजमगढ़ से सटी जौनपुर की सीमा से भी लूट की घटना को अंजाम दिया.

चोरों ने शराब की दुकानों पर धावा बोलकर एक के बाद एक तीन दुकानों को निशाना बनाया. जौनपुर की सीमा पर भी चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया और नगदी और शराब की बोतल लूट कर फरार हो गए. एक टीम बनाकर इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश जारी कर दिया है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details