आजमगढ़: जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाशों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए शहर के करतारपुर बाईपास पर बुधवार देर शाम ऑफिस में घुसकर गन प्वाइंट पर साढे़ छह लाख नगदी लूटकर फरार हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन में जुट हुई है.
लूट की घटना की जानकारी होते ही आजमगढ़ रेंज के डीआईजी सुभाष चंद दुबे और पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह मौके पर पहुंचे. हेलमेट लगाकर हथियारों से लैस चार लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. लूटेरों ने इंस्टा कार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में पहुंचकर सभी कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया. ऑफिस में रखा कैश मांगने लगे. कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद ऑफिस में रखा सारा पैसा लूटकर फरार हो गए.