उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: फूलपुर लूट कांड में शामिल लूटेरा गिरफ्तार, 2 लाख रुपये बरामद - phulpur loot scandal

29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर इलाके में 12 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साकिर नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

फूलपुर लूट कांड में पकड़ा गया आरोपी.

By

Published : Aug 11, 2019, 8:11 PM IST

आजमगढ़: मामला जिले के फूलपुर इलाके का है जहां 29 जुलाई को दिन दहाड़े 12 लाख लूट हुई थी. पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए लूट में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2 लाख रुपये और लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है.

मामले की जानकारी देते एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह.


ये भी पढ़ें- लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


क्या था मामला-

  • मामला जिले के फूलपुर इलाके का है.
  • जहां 29 जुलाई को दिन दहाड़े 12 लाख रुपये की लूट हो गई थी.
  • दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.
  • आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी ने इस लूट के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई थी.

जानें एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने क्या बताया-

  • 29 जुलाई को दिन दहाड़े फूलपुर इलाके में 12 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी.
  • इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार किया गया था.
  • रविवार को तीसरे अभियुक्त साकिर पुत्र शाह आलम निवासी थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • साकिर को आजमगढ़ की पुलिस ने मुंबई में उस समय गिरफ्तार किया जब वह फ्लाइट से दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था.
  • साकिर के कब्जे से लूट में प्रयुक्त कार और 2 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
  • इस लूट में अभी तक 7 लाख 50 हजार रुपए की रिकवरी हो चुकी है और 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
  • मामले में बाकी चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details