आजमगढ़: जिले के अहरौला कस्बे के चांदनी चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद किया है.
पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
आजमगढ़ के अहरौला कस्बे में पेट्रोल पंप पर हुई डकैती की घटना में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की है. मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
निजामाबाद पुलिस को बुधवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि अहरौला पेट्रोल पंप पर हुई डकैती की घटना में शामिल बदमाश बाइक से फरिहां की ओर जा रहा है. उसके बाद निजामाबाद थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह व अहरौला थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई गांव के समीप घेराबंदी की. उसी दौरान बदमाश बाइक से आता नजर आ गया. पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके पैर में लगी और वह गिर गया. पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद की है.
बदमाश पेट्रोल पंप पर हुई लूट में था शामिल
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश चंद्रजीत उर्फ पत्तर मेंहनगर का निवासी है. वह मेंहनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. बदमाश पर लूट, हत्या, जानलेवा हमला समेत 20 संगीन आपराधिक घटनाओं के मुकदमा दर्ज हैं. बदमाश अहरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चैक पेट्रोल पंप 12 दिसम्बर की रात 1.07 लाख रुपये की हुई डकैती की घटना में शामिल था. उन्होंने बताया कि बदमाश से पूछताछ में सुराग मिले हैं. डकैती में शामिल अन्य बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.