उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बस ने मारी युवक को टक्कर, विरोध में लोगों का प्रदर्शन - अहरौला थाना

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के राजा रामपुर में प्राइवेट बस ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने बस के शीशे तोड़ डाले और सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

मामले की जानकारी देते सीओ

By

Published : Jul 19, 2019, 11:16 PM IST

आजमगढ़:आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के राजा रामपुर में प्राइवेट बस ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. बस की टक्कर से 22 वर्षीय युवक अनिल घायल होकर दूर जा गिरा. युवक के घायल होते ही आसपास के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

बस ने मारी युवक को टक्कर

रोडवेज बस ने मारी युवक को टक्कर-

  • घायल युवक का इलाज फूलपुर के एक नर्सिंग होम में चल रहा है.
  • युवक के घर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने बस के शीशे तोड़ डाले.
  • इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
  • सीओ ने बताया कि बनारस से अहिरौला तक चलने वाली इस प्राइवेट बस को कब्जे में ले लिया गया है.
  • अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है इसलिए कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं किया गया है.
  • बस के खिलाफ शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details