आजमगढ़: जनपद के टेकनपुर जोकहरा के पास रिंग बांध टूट गया. इसकी सूचना मिलने पर देर रात जिला अधिकारी राजेश कुमार ने रिंग बांध का निरीक्षण करने के साथ-साथ अधिकारियों को ग्रामीणों की सहायता करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही रिंग बांध टूटने से जिन घरों में पानी भर गया है, उन्हें खाद्य सामग्री के साथ-साथ लंच पैकेट भी देने का निर्देश दिया.
आजमगढ़ में रिंग बांध टूटने से घरों में घुसा पानी - आजमगढ़ में बाढ़ के हालात
आजमगढ़ जनपद के जोकहरा के पास रिंग बांध टूट जाने से गांव के कई घरों में पानी भर गया, जिससे इस इलाके के कई गांव में बांध बाढ़ का खतरा मंडराने लगा. जिला प्रशासन को जब इस बात की जानकारी हुई तो देर रात आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार ने स्वयं अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित स्थल का दौरा कर गांव वालों को पूरी सहायता दिए जाने का भी आश्वासन दिया.
आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रिंग बांध टूटने से गांव में दो तरह से लोग प्रभावित हुए हैं. कुछ लोग आश्रय स्थल और बंधे से आएंगे. जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लेखपालों की टीम गांव में तैनात कर दी गई है, जिनके घरों पर पानी भर गया है वह लोग बंधे पर आ जाएं. प्रशासन की तरफ से उन्हें लंच और डिनर भी दिया जाएगा. इसके साथ ही फूड पैकेट तैयार कराया जा रहा है, जिन घरों में पानी लगा है, वहां खाना भी दिया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राशन किट की भी व्यवस्था की जा रही है और उसकी भी सप्लाई जल्द कर दी जाएगी. जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों को आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. गांव में बाढ़ से निपटने के लिए कई बड़ी नाव को भी लगाया गया है, जिससे आपात स्थिति में गांव के लोगों को शिफ्ट किया जा सके.