उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: जोकहरा के पास टूटा रिंग बांध, प्रशासन के दावे की खुली पोल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में घाघरा नदी पर जोकहरा के पास बनाया गया रिंग बांध टूट गया है. इससे नदी के आसपास रहने वाले लोगों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है.

ring dam broken in azamgarh
आजमगढ़ में जोकहरा के पास रिंग बांध टूटा.

By

Published : Aug 3, 2020, 5:34 PM IST

आजमगढ़: जनपद में टेकनपुर जोकहरा के पास रिंग बांध टूट गया, जिसके कारण 20 फुट से अधिक चौड़ी खाई हो गई. इससे सैकड़ों एकड़ फसल डूबने का डर ग्रामीणों को सता रहा है. वहीं घाघरा में उफान के कारण आसपास के लोगों में काफी भय बना हुआ है.

टूटा रिंग बांध.

जनपद के सगड़ी तहसील के अंतर्गत घाघरा नदी पर बनाए गए रिंग बांध के टूटने से नदी के आसपास रहने वाले लोगों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. आजमगढ़ के जिला अधिकारी कई बार अधिकारियों के साथ बैठक कर मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात को बता भी चुके हैं कि यहां पर बाढ़ से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. बावजूद इसके जिस तरह से रिंग बांध टूट गया है, उससे आसपास के लोगों में काफी भय व्याप्त है.

लगातार जिस तरह से घाघरा में बाढ़ बढ़ रही है. उससे भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. रिंग बांध के टूटने की सूचना ग्रामीणों ने अवर अभियंता को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से बांस-बल्ली काटकर किसी तरह से नियंत्रण का प्रयास शुरू किया.

टूटा रिंग बांध.

ये भी पढ़ें:...थंडर ताले की चाबी ने खोला था अमर सिंह की किस्मत का ताला

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के अंतर्गत बहने वाली घाघरा नदी से हर वर्ष काफी तबाही होती है. जिला अधिकारी राजेश कुमार लगातार कई बार बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मीडिया से बातचीत में इस बात को भी कह चुके हैं कि बाढ़ से निपटने के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं और आज जिस तरह से रिंग बांध टूट गया और काफी देर बाद भी प्रशासन का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन कितना गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details