उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में 3 साल बाद किशोरी की हत्या का खुलासा, आरोपी सलाखों के पीछे, शव के अवशेष और कपड़े बरामद - अपहरण के बाद किशोरी की हत्या

आजमगढ़ में पुलिस ने तीन साल पहले हुए किशोरी की हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी युवक से प्रेम करती थी. वह शादी का दबाव बना रही थी.

आजमगढ़ में पुलिस ने किशोरी की हत्या का खुलासा कर दिया.
आजमगढ़ में पुलिस ने किशोरी की हत्या का खुलासा कर दिया.

By

Published : Apr 24, 2023, 9:02 AM IST

आजमगढ़ में पुलिस ने किशोरी की हत्या का खुलासा कर दिया.

आजमगढ़ :जिले के बरदह इलाके में जून 2020 में एक गांव की रहने वाली किशोरी का अपहरण हो गया था. परिजनों ने युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था. मामला प्रेम प्रसंग का था. किशोरी ने प्रेमी के लिए घर छोड़ दिया. वह युवक से शादी करना चाहती थी, जबकि युवक मना कर रहा था. बाद में दबाव बनाने पर युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया था. उस समय युवक को अपहरण के मामले में जेल भेज दिया गया था, जबकि किशोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. पुलिस ने नए सिरे से मामले की जांच की तो सच सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा झाड़ियों से किशोरी के शव के अवशेष और कपड़े बरामद कर उसे जांच के लिए भेजा गया है.

नवम्बर 2022 में एसपी अनुराग आर्य ने मामले की विवेचना के लिए एएचटीयू प्रभारी को लगाया था. एएचटीयू प्रभारी ने सांइटफिक तरीके से जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी अमित सरोज निवासी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी निशानदेही पर किशोरी के शव के अवशेष, कपड़ों के टुकड़े आदि फील्ड यूनिट ने बरामद कर लिए. सर्विलांस सेल से प्राप्त सीडीआर अवलोकन के आधार पर मुकदमे में हत्या व साजिश आदि की धारा को बढ़ा दिया गया. विवेचना के दौरान साजिश में आरोपी के परिवार के भी कुछ सदस्यों के नाम सामने आए हैं.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमित सरोज ने बताया कि वह और किशोरी एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों ने घर से भागने की योजना बना रखी थी. जून 2020 में किशोरी घर से कुछ सामान और रुपए लेकर निकल गई थी. अमित सरोज भी उसके साथ जाना चाहता था. उसके परिवार को जानकारी हुई तो युवक के घर के लोगों ने लड़की के नाबालिग होने का हवाला देकर उसे समझाना शुरू कर दिया. इस पर अमित सरोज मान गया, जबकि किशोरी मानने को तैयार नहीं थी. वह शादी की जिद कर रही थी. उससे छुटकारा पाने के लिए युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद झाड़ियों में शव को बोरे में भरकर छिपा दिया.

पुलिस अपहरण के एंगल पर ही मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया था. किशोरी के बारे में कोई सुराग न लगने पर पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही थी. बाद में जांच एएचटीयू को सौंपी गई. साइंटिफिक तरीके से हुई विवेचना में मामले का खुलासा हो गया. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी ने गला दबाकर किशोरी की हत्या की गई थी. मामले में अपहण के आरोप में आरोपी जेल भेज गया था लेकिन किशोरी के बरामद न होने पर विवेचना एएचटीयू को सौंपी गई थी. शव के अवशेष और कपड़ों के टुकड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें :आजमगढ़ में मां, पिता व बहन का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details