आजमगढ़: जिले के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे उपस्थित रहे. डीआईजी ने 252 से अधिक पुलिसकर्मियों को उनके किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया. साथ ही सभी से गणतंत्र की आन-बान और शान बरकरार रखने की अपील की.
डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि जो पुरस्कृत हुए हैं वह बधाई के पात्र हैं, वहीं जो नहीं पुरस्कृत हो पाए हैं, वह मेहनत करें, ताकि अगले गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें भी पुरस्कृत किया जा सके. डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने 252 से अधिक पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया.