उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: गणतंत्र दिवस पर डीआईजी ने 252 से अधिक पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - 26 जनवरी 2020

यूपी के आजमगढ़ स्थित पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर और डीआईजी मौजूद रहे. उन्होंने तिरंगा फहराकर सभी को शुभकामनाएं दीं.

etv bharat
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करते बच्चे

By

Published : Jan 26, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 12:32 PM IST

आजमगढ़: जिले के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे उपस्थित रहे. डीआईजी ने 252 से अधिक पुलिसकर्मियों को उनके किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया. साथ ही सभी से गणतंत्र की आन-बान और शान बरकरार रखने की अपील की.

आजमगढ़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.

डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि जो पुरस्कृत हुए हैं वह बधाई के पात्र हैं, वहीं जो नहीं पुरस्कृत हो पाए हैं, वह मेहनत करें, ताकि अगले गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें भी पुरस्कृत किया जा सके. डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने 252 से अधिक पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया.


गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान में जो भी व्यवस्था दी गई हैं, सभी को उसका पालन करना चाहिए और अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहने की जरूरत है.
-कनकलता त्रिपाठी, कमिश्नर

आज गणतंत्र दिवस के माध्यम से सभी से अपील करते हैं कि गणतंत्र की गरिमा और अपने आन-बान-शान को भी बरकरार रखें.
-सुभाष चंद दुबे, डीआईजी

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: गणतंत्र दिवस पर कमिश्नर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कराया ध्वजारोहण, दिया एकता का संदेश

Last Updated : Jan 26, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details