आजमगढ़: लॉकडाउन में धर्मगुरुओं को उपलब्ध कराया जाएगा राशन - आजमगढ़ समाचार
आजमगढ़ में लॉकडाउन के कारण धार्मिक स्थानों पर लोगों का आना जाना बंद हो गया है. ऐसे में यहां पर रहने वाले धर्मगुरुओं को समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके लिए उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.
आजमगढ़: जनपद में बड़ी संख्या में मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे हैं. इस समय भक्तों की भीड़ इन धार्मिक स्थलों पर नहीं पहुंच रही है, जिससे पुजारियों और धर्मगुरुओं को खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम और तहसीलदारों को इन स्थलों पर राशन सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों को चिन्हित करेंगे. इसके बाद सभी धर्म गुरुओं के खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे इन धर्मगुरु को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. आजमगढ़ में शनिवार को जिले में 22 संदिग्ध चिन्हित किये गये थे जिनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए थे.