आजमगढ़ः जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई नाबालिग को घायल कर दुष्कर्म (Rape in Azamgarh) करने का मामला सामने आया है. परिजनों को नाबालिग किशोरी पड़ोस के ही मकान की छत पर नग्न व बेहोशी की हालत में मिली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया (ASP Rahul Rusia) ने बताया ने परिजनों ने जीयनपुर कोतवाली थाने में तहरीर दी है. परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार देर रात नाबालिग घर से शौच के लिए बाहर गई हुई थी. इसी दौरान पड़ोस के ही एक युवक ने उसके सिर पर प्रहार कर उसे बेहोश कर दिया और अपने घर की छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब काफी देर तक नाबालिग वापस नहीं लौटी तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिली. इस दौरान मंगलवार सुबह परिजनों को पड़ोस के ही एक छत पर किशोरी नग्न व बेहोशी के हालत में मिली.