आजमगढ़ : राममंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश के रामभक्तों में उत्साह है. हर कोई इस खास आयोजन का हिस्सा बनना चाहता है. भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोगों से घरों में ही कार्यक्रम देखने और दीप जलाने की अपील की गई है, इसके बावजूद काफी भक्त अयोध्या पहुंचने लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार के बेगूसराय से एक रामभक्त साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़ा. 650 किमी का सफर तय कर वह अयोध्या पहुंचेगा. गुरुवार को आजमगढ़ की सीमा में पहुंचने पर इस रामभक्त का स्वागत किया गया.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनने के लिए देश-विदेश के काफी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचने शुरू हो गए हैं. बिहार के बेगुसराय के रहने वाले रामभक्त मनीष कुमार सेमरिया धाम से अयोध्या के लिए साइकिल से निकल पड़े. इस दौरान उन्हें कुल 650 किमी का सफर तय करना होगा. गुरुवार को वह आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान कई लोगों ने उनका स्वागत किया. भगवान राम के प्रति मनीष कुमार की अटूट आस्था देख लोग हैरान रह गए. लोगों ने रामभक्त के हौसले की सराहना भी की.