आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा करने रविवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जनपद पहुंचकर जनपद के मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 2021 के जनवरी माह तक इस एक्सप्रेस-वे को पूरा करने का निर्देश दिया.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने की बैठक. 'कोरोना काल के कारण हुई देरी'
मीडिया से बातचीत में अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जमीन की जितनी भी समस्या थीं, उन्हें पूरा करा लिया गया है और सड़क तेजी से बन रही है. जनवरी तक इस एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक चलने लगेगा. यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी माह तक इसे पूरा करा लिया जाएगा.
'जल्द पूरे होंगे काम'
आजमगढ़ का जिला प्रशासन इस पर तेजी से काम कर रहा है. इसके साथ ही आजमगढ़ से होते हुए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे भी बनना है, जिसके लिए भी जमीन की व्यवस्था की गई है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर औद्योगिक कॉरिडोर भी बनेगा और सुलतानपुर जनपद में एक एयर स्ट्रिप भी बनाई जाएगी, जहां पर बोइंग जैसे बड़े जहाज भी उतर सकेंगे. अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे को दीपावली में पूरा होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से काम प्रभावित हुआ है. इस कार्य को दिसंबर या फिर जनवरी 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.
सीएम ने दिया था पूर्वांचल वासियों को तोहफा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 फरवरी को आजमगढ़ जनपद के दौरे पर आए थे और उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को दीपावली में तोहफा देने की बात कही थी. किन्तु कोरोना संक्रमण के चलते एक्सप्रेस-वे का काम प्रभावित हुआ है. 9 जनपदों को जोड़ने वाला यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ से होकर गाजीपुर तक जाएगा.
341 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे
341 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर छह लेन की एक्सेस कंट्रोल सड़क बनाई जाएगी. जिसमें 7 बड़े पुल, 123 छोटे पुल, 223 अंडरपास व 553 कनवर्टर तथा सुलतानपुर जिले में एक एयर स्ट्रिप भी बनाई जाएगी. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से पूर्वांचल के लोगों की यात्रा काफी सुगम होगी.