उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: 1 लाख 33 हजार परिवारों को मिला केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ - आजमगढ़ समाचार

यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सरकार की कई लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी गई और इन योजनाओं के फार्म भी भरवाए गए.

अभियान के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह.

By

Published : Sep 24, 2019, 7:15 PM IST

आजमगढ़:केंद्र और प्रदेश सरकारआम जनता के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लाभ आजमगढ़ की जनता को मिल सके इसके लिए ब्लॉक नगर पालिका और ग्राम स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है. इन कैंपो में वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, अटल सेवा योजना के फार्म भरवाए गए. इन कैंपो को लगवाने के पीछे प्रशासन का उद्देश्य है कि पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

अभियान के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह.

अब सबको मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

  • पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए 35100 राजस्व ग्राम में अभियान चलाया गया.
  • इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया.
  • इस शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, अटल सेवा योजना के फार्म भरवाए गए.
  • इसके साथ ही लोक कल्याण शिविर में वरासत के मामलों को भी निपटाया गया.

आजमगढ़ जनपद में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा था. इस क्रम में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह से इस बात की शिकायत हुई जिसके बाद इस अभियान की बागडोर उन्होंने स्वयं संभाल ली.

आजमगढ़ जनपद में 1,33,000 ऐसे परिवार हैं जो केंद्र और प्रदेश सरकार की किसी न किसी योजना से लाभान्वित हुए हैं और जो बचे हुए हैं उनके दरवाजे तक हम पहुंच कर सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ देंगे. राजस्व ग्रामों के अतिरिक्त दो नगरपालिका और 11 पंचायतों में यह अभियान चलाया गया.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details