आजमगढ़: उर्दू विश्वविद्यालय में CAA के विरोध में हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने धरने में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 30 छात्रों की तलाश जारी है. दरअसल धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच में कुछ बाहरी युवक शामिल हो गए और उन्होंने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया.
- मुबारकपुर कस्बे में स्थित अशरफिया उर्दू विश्वविद्यालय का मामला है.
- छात्र मंगलवार को CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
- धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच में कुछ बाहरी युवक शामिल हो गए और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने लगे.
- मौके पर जब पुलिस पहुंची तो कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
- पुलिस टीम ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया.
- मौके की गंभीरता को देखते हुए डीएम, एसपी सहित RAF और पीएसी तैनात की गई है.