उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के टॉप टेन माफिया कुंटू सिंह के सहयोगी प्रदीप सिंह की संपत्ति कुर्क

पुलिस ने सोमवार को माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी प्रदीप सिंह कबूतरा के मकान व महाविद्यालय की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है. जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक की बताई जा रही है.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jul 4, 2022, 8:17 PM IST

आजमगढ़ : जिले में अपराधियों पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने सोमवार को माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी प्रदीप सिंह कबूतरा के मकान व महाविद्यालय की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है. जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक की बताई जा रही है.


गौरतलब है कि अभियुक्त प्रदीप सिंह कबूतरा ने अपराध जगत से अर्जित संपत्ति से पक्का मकान एवं विश्वनाथ सिंह स्मारक महाविद्यालय बनाया था. उक्त विद्यालय का संचालन अभियुक्त प्रदीप सिंह के भाई विनोद सिंह द्वारा किया जा रहा है. विनोद सिंह इंटर कॉलेज के अध्यापक थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं. अधिकारियों की मानें तो अभियुक्त प्रदीप सिंह महाविद्यालय का निर्माण कर अपने भाई विनोद सिंह के नाम मान्यता लेकर संचालन कर रहा था. इस संपत्ति का मूल्यांकन एक करोड़ 4 लाख 81 हजार 452 रुपये किया गया है. प्रदीप कबूतरा तरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. प्रदीप के खिलाफ वर्ष 2005 से 2021 तक कुल 19 अपराध आजमगढ़ के विभिन्न थानों व लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज हैं. जिनमें हत्या, चोरी, धोखाधड़ी, षड्यंत्र, अवैध शराब के निर्माण व बिक्री से संबंधित गंभीर अपराध हैं.

ये भी पढ़ें : पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हुआ घायल

जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को तहसीलदार मेंहनगर और पुलिस ने अभियुक्त प्रदीप सिंह कबूतरा के मकान व महाविद्यालय को कुर्क करने की कार्रवाई की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details