आजमगढ़:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को आजमगढ़ की अनाबिया ईमान के लिए एक गिफ्ट के साथ एक पत्र भेजा है. प्रियंका गांधी ने लिखा है कि प्यारी अनाबिया तुम्हारे लिए मैंने कुछ चीजें खरीदी हैं. यह तुम्हें बहुत पसंद आएगी. हमेशा मेरी ब्रेव गर्ल रहना और जब भी दिल करे हमें फोन करना बहुत प्यार. प्रियंका आंटी.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बिलरियागंज स्थित बच्ची के घर पहुंचे और बच्ची को प्रियंका गांधी द्वारा भेजा गया गिफ्ट दिया. प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए बैग में चॉकलेट, टेडी बियर और कपड़े थे.