आजमगढ़ः प्रदेश के सभी जिलों में एक बार फिर 'कांग्रेस का हाथ-आम आदमी के साथ' के तहत प्रियंका गांधी संदेश यात्रानिकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से पिछड़े और अति पिछड़े लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आजमगढ़ जिले में प्रियंका गांधी संदेश यात्रा के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद राजाराम पाल हैं. उन्होंने गुरुवार को दलितों और पिछड़ों को जोड़ने के लिए सम्मेलन किया.
प्रियंका गांधी संदेश यात्रा
जिले में प्रियंका गांधी संदेश यात्रा के तहत कांग्रेस के पूर्व सांसद राजाराम पाल ने एक सम्मेलन किया. पूर्व सांसद ने सम्मेलन में कहा कि विगत 30 वर्षों से दलितों को सपा, बसपा व भाजपा ठग रही है.